Ghar Wapsi: सनातन धर्म की शिक्षा आजकल तेजी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. जिससे लोग प्रोत्साहित होकर इसे अपना रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश से धर्म परिवर्तन का ताजा मामला सामने आया है. जिसमें 12 जनवरी को 50 हिंदू परिवारों ने वैदिक रुप से सनातन धर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने सनातन धर्म के मूल्यों से जुड़े रहने का दृंढ संकल्प लिया है.
जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के इगलास के लधौली गांव में एक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें इन परिवारों का स्वागत यज्ञ किया गया. इस दौरान इन हिंदू परिवारों ने यज्ञ में शामिल होकर शराब, जातिवाद, मांसाहार और अश्लील चीजों से दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया. इसके साथ ही इन परिवारों ने एक बार फिर सनातन धर्म की वैदिक पंरपराओं को मर्यादाओं को खुले मन से अपनाने का सकंल्प लिया. यज्ञ की समाप्ति सनातन धर्म की जय के नारे के साथ हुई.
बता दें यह परिवार कुछ समय पहले ईसाई समाज से जुड़ गए थे. जिसके बाद वह उनकी प्रार्थनाओं में भी शामिल होने लगे थे. गार्गी कन्या गुरुकुल के आचार्य मनु आर्या का कहना है कि इन परिवारों ने लालच और धोखाधड़ी के कारण सनातन धर्म से दूरी बना ली थी. लेकिन घर वापसी के कार्यक्रम से इन परिवारों ने एक बार फिर सांस्कृतिक और वैदिक जीवनशाली से खुद को जोड़ा.
गार्गी कन्या गुरुकुल के आचार्य ने बताया कि हमारे गुरुकुल और अग्नि समाज ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वैदिक सनातन धर्म के पुनजार्गण का अभियान शुरु किया है. जिसका उद्देश्य धर्मातरण के कारण हिंदू समाज से दूर हुए लोगों को उनकी वास्तविक जड़ से पहचान कराना है. ऐसा पहले बारी नहीं है. इसे पहले भी कई ज्यादा संख्या में लोगों ने घर वापसी की है.
ये भी पढ़ें: भारत विस्तारवाद नहीं, विकासवाद की भावना से काम करता है: PM मोदी