Farmers Protest: अपनी मांगों को लेकर किसान का आंदोलन अब तेज होता जाता है. पंजाब के खनोरी बार्डर पर 50 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. इस बीच आज यानी कि बुधवार से काले कपड़े पहने 111 किसानों का एक जत्था आज से आमरण अनशन शुरू करेगा. दोपहर दो बजे से आमरण अनशन शुरू होगा, इस दौरान सभी किसान काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्वक बैठेंगे. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसानों का जत्था बॉर्डर की दीवार के साथ आमरण अनशन पर बैठेगा. इसकी अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) तथा किसान मजदूर मोर्चा के नेता करेंगे. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि यह किसान कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठेंगे.
इस बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को 51वें दिन में प्रवेश कर गया. डल्लेवाल के स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें किसी को भी नहीं मिलने दिया जाए. किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी, जहां पंजाब सरकार डल्लेवाल के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BPL पात्र परिवारों को मिलेंगे सौ-सौ गज के प्लाट, CM ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की बैठक में की घोषणा