Haryana: फरीदाबाद जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डीसी विक्रम सिंह ने तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गयी है.
फरीदाबाद जिले में सात पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. डीसी ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव वार्ड 40 फरीदाबाद की रिटर्निंग अधिकारी एवं एफएमडीए जॉइंट सीईओ गौरी मिड्ढा को सभी पोलिंग पार्टीयों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही चुनाव निष्पक्ष और शान्ति पूर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी कानून वयवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि 19 जनवरी को पोलिंग तथा उसी दिन शाम को मतदान के उपरांत काउंटिंग व रिजल्ट जारी किया जाएगा. बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एफएमडीए जॉइंट सीईओ गौरी मिड्ढा, सीटीएम अंकित कुमार, एसीपी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन