Haryana: हरियाण के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब तक कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी, तब तक प्रदेश तरक्की नहीं करेगा. वे गुरुवार को खरखौदा बार एसोसिएशन के लिए बने वकीलों के नए चैंबर्स का उद्घाटन करने के मौके पर बोल रहे थे.
कार्यक्रम के बाद पत्रकार वार्ता में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक, हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. इस सरकार ने प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास के हर पैमाने पर नंबर वन था. लेकिन 10 साल से सत्ता में होते हुए भी भाजपा प्रदेश में कोई बड़ा संस्थान या परियोजना स्थापित नहीं कर पाई. इसलिए आज उसके पास गिनवाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है.
इस सरकार ने खरखौदा में लगने वाला मारुति प्रोजेक्ट और सोनीपत की फल-फूल मंडी जैसी बड़ी परियोजनाओं को भी ठंडा बस्ते में डाल दिया. इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार में मंजूर हुई रेल कोच फैक्ट्री की परियोजना को भी अन्य राज्य में भेज दिया गया. इनके साथ सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना, सीएम सैनी दी शुभकामनाएं