अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की बंपर जीत के बाद से ही लगातार भारत और अमेरिका के रिश्ते में सुधार की खबरें सामने आ रही है. अब अमेरिका की ओर से एक और महत्वपूर्ण घोषणा हुई है. भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि 1998 में भारत द्वारा पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद जो पाबंदियां लगी थीं, उन्हें अब हटाया जाएगा. यह कदम भारत के लिए एक सकारात्मक खबर है क्योंकि इसके बाद दोनों देशों के बीच परमाणु करार संभव हो पाएंगे.