09 JAN THIS DAY: आज ही के दिन भारत वापस लौटे थे महात्मा गांधी, प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन. 1982 में भारत का अभियान दल पहली बार पहुंचा था अंटार्कटिका, वैज्ञानिक अनुसंधान करना था लक्ष्य. आज ही के दिन डॉ. हरगोविंद खुराना का जन्म अखंड भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. आज ही पर्यावरण-चिंतक और चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता सुंदरलाल बहुगुणा का जन्म उत्तराखंड में हुआ था.