Haryana Civic Polls 2025: हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सोमवार (06 जनवरी) को मतदाता सूचियां फानइल हो जाएंगी. जिसके बाद प्रदेश में किसी भी समय निकाय चुनाव का ऐलान किया जा सकता है. राज्य में निकाय चुनाव दो चरणों में होगा.
प्रदेश में कुल 34 स्थानीय निकायों में चुनाव होने हैं. 24 निकायों में चुनाव पहले चरण में करवाए जाएंगे. राज्य चुनाव आयोग ने पांच नगर निगमों, तीन नगर परिषदों और 26 नगर पालिकाओं में मतदाता सूचियों को छह जनवरी तक फाइनल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
प्रदेश में कुल 11 नगर निगम हैं, जिनमें फरीदाबाद नगर निगम का कार्यकाल फरवरी 2022, गुरुग्राम नगर निगम का कार्यकाल नवंबर 2022 में खत्म हो चुका है. जबकि करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर और हिसार नगर निगम का कार्यकाल इस साल जनवरी में खत्म होना है. मानेसर निगम गठित होने के बाद अभी तक चुनाव ही नहीं हुए. इसी तरह सोनीपत और अंबाला के मेयर विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण दोनों नगर निगमों में मेयर का पद खाली है. पहले चरण में अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर और सोनीपत नगर निगम के चुनाव कराए जाएंगे.
बता दें कि बीती 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट जारी करने के बाद लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि संशोधन करवाने, नए वोट बनवाने तथा कटवाने के लिए 23 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे. 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निपटारा किया जा चुका है. मतदाताओं को जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अंतिम दावे के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था. प्रदेश से आई अंतिम आपत्तियों का भी तीन जनवरी को निपटारा कर दिया गया है. इसके बाद अब 6 जनवरी सोमवार को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के साथ ही निर्वाचन आयोग प्रदेश में किसी भी समय चुनाव का ऐलान कर सकता है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा एक मात्र राज्य, जहां सबसे ज्यादा फसलाें की एमएसपी पर हाे रही खरीद