पाकिस्तान, जो कभी एक मजबूत और स्थिर राष्ट्र के रूप में उभरा था, आज गंभीर संकटों का सामना कर रहा है. देश का आर्थिक ढांचा बुरी तरह से चरमरा चुका है, जबकि आतंकवाद और सुरक्षा की समस्याएं उसे पूरी तरह विफल राष्ट्र में बदलने की दिशा में अग्रसर कर रही हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी गहरे संकट का सामना कर रही है.