04 January History: आज के दिन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल अयुब खान के बीच ताशकंद में भारत-पाक वार्ता शुरू हुई थी. बर्मा यानी म्यांमार ने ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा 1948 में की थी. आज के दिन ही विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक आईजेक न्यूटन का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. 4 जनवरी, 1809 को नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले लुई ब्रेल का जन्म फ्रांस में हुआ था. प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1931 को भारतीय अभिनेत्री निरूपा रॉय का जन्म गुजरात में हुआ था. 4 जनवरी 1905 को खड़ी बोली के प्रसिद्ध कवि अयोध्या प्रसाद खत्री का निधन हुआ था. महान संगीतकार राहुल देव बर्मन का निधन भी आज के ही दिन मुंबई में हुआ था.