Delhi Weather Update: पूरा उत्तर भारत आज कोहरे की गिरफ्त में है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को घने कोहरे से दो-चार होना पड़ा. लगातार आज दूसरे दिन दिल्ली घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. इससे दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी न के बराबर है. कुछ जगहों पर ड्राइविंग करते समय 10 मीटर दूर देखना भी संभव नहीं हो पाया. कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य है. खराब दृश्यता का असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रेलवे ने आज सुबह लगभग छह बजे दिल्ली पहुंचने वाली 49 ट्रेनों के देरी से चलने और 22 गाड़ियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन की सूचना दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली को कुछ दिन तक ऐसे ही मौसम का सामना करना पड़ सकता है. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. विभाग ने उत्तर भारत में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज सुबह उत्तर भारत के लगभग सभी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य है. दिल्ली-एनसीआर में भी कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई.
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ान प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक 30 उड़ानों को रद्द किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा इंडिगो की उड़ाने हैं. विजिबिलिटी घटने का असर सड़क और रेल परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है. वाहन बहुत धीमी गति से चल रहे हैं. दिल्ली आने और यहां से जाने वाली ट्रेन लेट चल रही हैं. सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचने वाली 49 ट्रेनें 35 मिनट से 4 घंटा 12 मिनट की देरी से चल रही हैं. सुबह छह बजे और उसके बाद प्रस्थान करने वाली 22 ट्रेनों के समय में लगभग चार घंटे तक का बदलाव किया गया है. नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) सुबह 6:00 बजे रवाना नहीं हो सकी है. अब इसके 10:40 पर प्रस्थान करने की संभावना है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: देश में सनातन और हिंदू के जिक्र से गुमराह लोग हैरान करने वाली प्रतिक्रिया देते हैं: उपराष्ट्रपति