Haryana: कैथल गुहला के गांव बदसुई के एक व्यक्ति ने होमगार्ड का राइफल ट्रेनिंग फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर लाइसेंस बनवा लिया. उसके सगे भाई ने ही पुलिस में उसके खिलाफ इस जालसाजी कब खुलासा किया. सीएम विंडो से प्राप्त शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. इसके बाद शस्त्र लाइसेंस रद्द कराने की कार्रवाई की जाएगी.
गुहला के गांव बदसुई निवासी गुरचरण सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बताया कि उसके भाई गुरजीत सिंह ने उपायुक्त कार्यालय से शस्त्र लाइसेंस बनवाया हुआ है. उसके पास होमगार्ड का कोई शस्त्र चलाने का प्रमाण पत्र नहीं है. उसने किसी दूसरे के प्रमाण पत्र पर अपनी फोटो स्कैन कर लाइसेंस अप्लाई किया था. गुरजीत सिंह झूठा फर्जी लाईसेंस बनवाकर अपने पास नाजायज असला व अन्य हथियार भी रखे हुए है. वह झूठा व चालबाज व्यक्ति है और अपराधिक मामले में संल्पित है. उसने झूठ बोलकर व सरकार को गुमराह करके उक्त लाईसेंस बनवाया जो कि गैर कानूनी है.
चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया गुरचरण सिंह आरोपी गुरजीत सिंह का सगा भाई है. शिकायत की प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका होमगार्ड का प्रमाण पत्र फर्जी है. जिसके बाद गुरजीत सिंह के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की पूरी जांच के बाद उसका शस्त्र लाइसेंस रद्द करवाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को सौंप गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत