भारत के विभिन्न राज्यों में जड़ें जमाए नक्सलवाद का धीरे-धीरे सफाया हो रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक ऐतिहासिक खबर सामने आई है. नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में आठ महिला और तीन पुरुषों समेत 11 हार्डकोर नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में कुख्यात नक्सली तारक्का सिदाम भी शामिल है. यह घटना न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश के लिए नक्सलवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है.