भारत अब एक ऐसी तकनीक डेवलेप करना जा रहा है जिसके जरिए अब स्पेस से सीधे कॉल की जा सकेगी. वो भी स्मार्टफोन से. है ना चौकानें वाली बात लेकिन ये सच है. खबरों कि मानें तो ISRO इस साल फरवरी-मार्च में एक अमेरिकी कम्युनिकेशन सैटेलाइट ‘ब्लू बर्ड’ लॉन्च करेगा, जिसकी मदद से किसी भी स्मार्टफोन के जरिए अंतरिक्ष से सीधे कॉल हो सकेगी.