Today in Business: साल 2025 के दूसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दिखे. 02 जनवरी को BSE SENSEX 1436.30 अंक की मजबूती के साथ 79,943.71 के लेवल पर बंद हुआ. भारतीय सर्राफा बाजार में आज साल के दूसरे दिन सोना-चांदी दोनों की कीमतों में उछाल दिखाई पड़ा है. RBI ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है. RBI के अनुसार, अब तक 2000 रुपये के कुल 98.12 प्रतिशत नोट वापस बैंक में जमा हो चुके हैं और बाकी 6691 करोड़ रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास हैं. सरकार ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही के दौरान छोटी बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है. आज केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि पिछले एक दशक में देश में रोजगार को काफी बढ़ावा दिया गया है.