Janata Ki Rai: यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला हो गया. इंदिरा नगर इलाके में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों ने नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.. महिला अफसर के साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं महिला अफसर के कपड़े तक फाड़ने दिए, जिसके बाद मौके पर पहुंची लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए.. नगर निगम की टीम ने इंदिरा नगर थाने के पीछे खाली प्लॉट में बनी 50 झुग्गियों पर बुलडोजर दौड़ा दिया. 2 घंटे के बुलडोजर एक्शन से झुग्गियों को तोड़ दिया गया. बुलडोजर एक्शन से पहले ही इन झुग्गियों में रहने वाले अपना सामान निकालकर गाड़ियों से ले गए. मौके पर बवाल न हो, इसलिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.