International Geeta Mahotsav: नए साल में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का विस्तार होगा. अभी तक यह आयोजन 18 दिन तक होता था लेकिन 2025 में यह 21 दिन आयोजित होगा. महाभारत धरा की 48 कोस भूमि के तीर्थों पर भी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. 2025 में नायब सरकार ने तीर्थों को स्वच्छ रखने और हरियाली बढ़ाने का रोडमैप तैयार किया है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में सीएम आवास पर आयोजित हुई कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों व पदाधिकारियों की बैठक में तीर्थों के जीर्णोद्धार और गीता महोत्सव के आयोजन का एक्शन प्लान तैयार किया गया. वर्ष 2025 में पहली दिसंबर से महोत्सव का आगाज होगा. वहीं 21 दिन की अवधि में तीन शनिवार और तीन रविवार आए, इसको देखते हुए महोत्सव की अवधि तीन दिन बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बैठक में 48 कोस के तीर्थों के जीर्णोद्धार के साथ आमजन को जोड़ने का सुझाव देते हुए ग्राम पंचायतों व प्रबुद्ध लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने तीर्थों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने ब्रज 84 कोस परिक्रमा की तर्ज पर महाभारत धरा पर 48 कोस तीर्थों की यात्रा शुरू करने का भी संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तीर्थों के जीर्णोद्धार के साथ उन पर वर्ष में महत्वपूर्ण पर्व व आयोजनों के दौरान कार्यक्रम आयोजित करे, ताकि लोगों का जुड़ाव तीर्थों के साथ बढ़े.
अंबाला सिटी में जीओ गीता के तत्वावधान में आयोजित परम पूज्य गीता मनीषी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज के ‘दिव्य गीता सत्संग’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गीता ज्ञान कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में पवित्र ग्रंथ गीता का प्रकाश फैल रहा… pic.twitter.com/FQNcOQOc4i
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 31, 2024
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के भव्य आयोजन पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर गीता विचारों की महत्ता बढ़ी है. पूरा विश्व तनाव ग्रस्त है, पूरे विश्व में युद्ध का वातावरण बना हुआ है. परिवार, समाज और आपस द्वेष बढ़ रहा है, हर व्यक्ति समस्याओं में उलझा हुआ है.
48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने तीर्थों पर चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की. उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि हर तीर्थ को स्वच्छ व हरा-भरा के लिए केडीबी पूरी तरह तत्पर है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, केडीबी के सदस्य सचिव विकास गुप्ता, कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह तथा केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंह प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: SC ने किसान नेता डल्लेवाल को मनाने का पंजाब सरकार को दिया समय, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई