Hindu Temple: भारत के विभिन्न मंदिरों जैसे बृहतिश्वर (तमिलनाडु), कोणार्क (उड़ीसा), और सोमनाथ (गुजरात) ने हमारे पूर्वजों की कला और आध्यात्मिकता की गवाही दी है. ये मंदिर शाश्वत प्रमाण हैं कि हिंदू धर्म और इसकी संस्कृति हजारों वर्षों से जीवित रही है. लेकिन, हिंदू मंदिरों का इतिहास हमेशा गौरवपूर्ण नहीं रहा. इस्लामिक आक्रमणों के दौरान इन मंदिरों को नष्ट किया गया और कई मंदिरों के स्थान पर मस्जिदें और दरगाहें बनाई गईं.