Haryana: फतेहाबाद जिले की भट्टूकलां ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज गिर गया और प्रधान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही लघु सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर बुलाई गई बैठक में चेयरपर्सन के अलावा कोई सदस्य नहीं पहुंचा जिसके बाद एडीसी राहुल मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया. बता दें कि दो बार मीटिंग रद्द होने के बाद मंगलवार को आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लघु सचिवालय में एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. मीटिंग में खुद चेयरपर्सन ज्योति लूना के अलावा कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा. करीब तीन बार अनाउंसमैंट के बाद भ कोई सदस्य जब मीटिंग में नहीं आया, तो अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.
मीटिंग के बाद चेयरपर्सन कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के कार्यालय पहुंची और उनका मुंह मीठा करवाया।विधायक ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि वह जल्द ही हाऊस की मीटिंग बुलाकर रूके हुए विकास कार्यों को बिना भेदभाव पूरा करवाएं. बता दें कि भट्टू पंचायत समिति के आधे से ज्यादा सदस्यों ने 11 नवंबर को जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ अविश्वास जताते हुए वोटिंग की मांग की थी. एडीसी की अध्यक्षता में 18 नवंबर की तारीख वोटिंग के लिए तय की गई थी लेकिन उस दिन एडीसी के छुट्टी पर होने के कारण वोटिंग नहीं हो पाई. भट्टू पंचायत समिति में 21 सदस्य है, जिनमें से एक सदस्य की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद 4 दिसम्बर की तारीख अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर तय की गई थी लेकिन उस दिन भी यह बैठक नहीं हो पाई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर जहां फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया 20 दिसंबर को एडीसी से मिले थे और एडीसी ने 31 दिसंबर को बैठक बुलाकर वोटिंग करवाने की बात कही थी, वहीं इस मामले में चेयरपर्सन ज्योति लूना द्वारा भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
ज्योति लूना के वकील रमन कस्वां ने बताया कि हाईकोर्ट ने इस मामले में जिला प्रशासन को 31 दिसंबर को वोटिंग करवाने के आदेश दिए थे. ऐसे में प्रशासन आज वोटिंग करवाने के लिए बाध्य था लेकिन आज मीटिंग में चेयरपर्सन को छोड़कर कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा, जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव लैप्स हो गया है.
मीटिंग के बाद भावुक हुई ज्योति लूनामीटिंग के बाद चेयरपर्सन ज्योति लूना ने भावुक होते हुए कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन उन्हें दबाकर काम करना चाहते थे, लेकिन अब वे दबकर काम नहीं करेंगी. उन्होंने विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया का भी धन्यवाद किया और कहा कि अब बिना दबाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे. जो भी काम रूके हुए हैं, जल्द ही बैठक बुलाकर उन सभी कामों को शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने सभी क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवाए हैं. एक षडयंत्र के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: भाजपा जिला कार्यालय में युवकों ने की तोड़फोड़, 4 युवक गिरफ्तार