मुफासा: द लायन किंग एक ऐसी फिल्म है, जो केवल डिज़्नी की अद्भुत कहानी कहने की कला नहीं दिखाती, बल्कि हमारी आत्मा को गहराई से छूती है. मुफासा की यात्रा, एक साधारण शेर से सवाना के महान नेता बनने तक, हर उस इंसान को प्रेरित करती है जो मुश्किलों से जूझ रहा है. यह सिर्फ अफ्रीका की धरती की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें भारतीय परंपरा और दर्शन की झलक भी मिलती है.