Haryana: जींद के नरवाना शहर स्थित एक गोदाम में रविवार रात को अचानक से आग लग गई. गोदाम में पेट्रोल व डीजल के ड्रम रखे थे. आग की सूचना मिलते ही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
आग लगातार बढ़ती देख आसपास क्षेत्र से लोगों को वहां से दूर किया गया. नरवाना शहर के उकलाना रोड रेलवे फाटक के पास स्थित गोदाम में पेट्रोल व डीजल के ड्रम रखे गए हैं. अचानक से रविवार रात को गोदाम से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
यहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाेदाम में पेट्रोल व डीजल के ड्रम रखे थे व इसके अलावा अन्य सामान भी था. अचानक ही शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लग गई. जिसके बाद यहां रखा सब कुछ जलकर राख हो गया. आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोदाम मालिक को कितना नुकसान हुआ है, आंकलन किया जा रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पंजाब बंद से बढ़ी लोगों की दिक्कतें, दिल्ली-चंडीगढ़ समेत कई मार्गों पर रूट किया डायवर्ट