Haryana: गुर्जर कल्याण सभा ने सभा के उपप्रधान लक्ष्मी नारायण (घोलू) गुर्जर के साथ तहसीलदार राकेश मलिक द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की कड़ी निंदा की है. सभा ने तहसीलदार राकेश मलिक को सस्पेंड करने की मांग उठाई है. इस संबंध में गुर्जर कल्याण सभा की बैठक शनिवार को सरदार पटेल भवन में सभा के सलाहकार रमेश मणकस की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में समाज के प्रमुख लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग की गई. बैठक में तहसीलदार राकेश मलिक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और चेतावनी दी गई कि यदि तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो समाज की बैठक बुलाकर कड़ा निर्णय लिया जाएगा.
बैठक में सभा महासचिव कृष्ण खटाणा, नर सिंह सोरठ, राजेश गोरसी, प्रदीप हाकला, डा. प्रदीप कोहली, सुमित खेरलवा, नरेश लोहमोड़, जयबीर गुर्जर, संदीप पखाला, सतबीर, बलवान, शुभम व कृष्ण माहसी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि और बारिश से फसलों का भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग