Haryana: अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी फतेहाबाद ने ओलावृष्टि और भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान स्पेशल गिरदावरी कर सरकार से तुरंत मुआवजा जारी करने की मांग की है. सभा का कहना है कि पूरे हरियाणा के साथ-साथ फतेहाबाद जिले में पिछले 48 घंटे में हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि से जिले के दर्जनों गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसान सभा की टीम ने फतेहाबाद के समीप कई गांवों का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया. इससे यह बात सामने आई कि गेहूं समेत अधिकतर फसलों में ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों में 100 प्रतिशत तक नुकसान है.
किसान सभा के जिला सचिव राजेंद्र सिंह बाटू, जिला प्रधान विष्णुदत्त वर्मा, तहसील प्रधान पतराम ढाणी ईशर, जगतार सिंह, पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ढाणी गोपाल, मास्टर हनुमान, केवल सिंह, बलविंदर नैन ने बताया कि पिछले कई महीनों के बाद हुई इस बारिश का किसान बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
खास तौर पर गेहूं, सरसों, सब्जियों, गन्ने, हरे-चारे समेत सभी फसलों इस समय बारिश की दरकार थी. दो-तीन दिन पहले जब मौसम में कुछ बदलाव आया और हल्की बारिश शुरू हुई तो किसानों के चेहरे खिल गए, परंतु शुक्रवार को दोपहर के बाद एकदम से काले बादल घुमड़ कर आए और और एकदम से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हुई.
इस भारी ओलावृष्टि से पूरे जिले के अलग-अलग भागों में दर्जनों गांवों में खेतों और रास्तों पर बर्फ की 3 से 6 इंच मोटी परत जम गई, जिससे सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से प्रभावित इलाके में गेहूं, सब्जियां, सरसों और हरे चारे की फसल तो पूरी तरह से नष्ट हो गई है.
किसान सभा के तहसील प्रधान पतराम ढाणी ईशर ने बताया कि फतेहाबाद ब्लॉक के गांव धांगड़, भिरड़ाना, बड़ोपल, माजरा, धारनिया, सलामखेड़ा, बीघड़, शेखूपुर, पालसर, झलानिया आदि अनेक गांवों में सभी फसलों पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. किसान सभा के प्रधान विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार फतेहाबाद जिले के सभी प्रभावित गांवों की स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी करें और नष्ट हुई फसलों का 50 हजार प्रति एकड़ किसानो को मुआवजा दिया जाए.
उन्होंने जिला उपायुक्त से भी अपील की कि वह तुरंत कृषि अधिकारियों को नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों में भेंजे और वर्तमान स्थिति में किसानों के बीच जाकर गंभीरता से नुकसान का आकलन करते हुए आगे की रूपरेखा बनाई जाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ग्रुप-डी के नवनियुक्त कर्मचारियों को विभाग अलॉट, ज्वाइन करेंगे नाैकरी