Waqf Amendment Bill 2024 JPC Meeting: वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की दूसरे दिन की बैठक शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्थगित कर दी गयी. जेपीसी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन गुरुवार को कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों को वक्फ संपत्तियों से संबंधित जानकारी मुहैया कराने के लिए 15 दिन का समय दिया गया.
जेपीसी के चेयरमैन एवं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आज की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद उनके सम्मान में बैठक स्थगित कर दी गयी. पाल ने बताया कि अगली बैठक बजट सत्र में बुलाई जाएगी, जिसमें दिल्ली, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा और उनसे जवाब भी मांगा जाएगा. उन्होंने बताया कि समिति 18 से 19 जनवरी तक बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा करेगी. इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से अनुमति मिल गई है.
उन्होंने बताया कि जेपीसी ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों को वक्फ संपत्तियों से संबंधित जानकारी मुहैया कराने के लिए 15 दिन का समय दिया है. समिति के समक्ष गुरुवार को इन तीनों राज्यों के अल्पसंख्यक मामलों के प्रमुख सचिव तथा राजस्व सचिव उपस्थित हुए. उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने गत 28 नवंबर को जेपीसी का कार्यकाल अगले साल बजट सत्र के आखिरी दिन तक के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP की बड़ी डिमांड, कांग्रेस को इंडी गठबंधन से बाहर करने का रखा 24 घंटे का अल्टीमेटम