साल 2024 के जाते जाते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO इसरो एक नया इतिहास रचने को तैयार है. इसरो अब अंतरिक्ष में खेती करने की योजना बना रहा है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. अंतरिक्ष में खेती. जरा सोचिए, बिना पानी, बिना हवा और बिना सूर्य के आखिर अंतरिक्ष में खेती कैसे की जा सकती है. लेकिन, इसरो ने इसके लिए खास तैयारी की है और इसके लिए उसका एक खास मिशन भी है.