Haryana: यमुनानगर जिले के गांव खेड़ी लखा सिंह में चल रहे जिम के बाहर गुरुवार की सुबह ताबतोड़ फायरिंग से पूरा गांव दहल गया. नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक शराब कारोबारी के करीबी दोस्तों को निशाना बनाते हुए करीब 60 राउंड फायरिंग की. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है.
मृतकों की पहचान वीरेंद्र निवासी गोलनी और पंकज मलिक निवासी बड़ौत यूपी और घायल अर्जुन निवासी उन्हेड़ी के रूप में हुई. मृतक वीरेंद्र के पिता पवन ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनके पास सुबह अंकित का फोन आया और उसने इस घटना की जानकारी दी.
मौके से तीनों घायलों को कार में निजी अस्पताल में यमुनानगर लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने वीरेंद्र और पंकज को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अर्जुन को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. तीनों युवक पावर नाम के जिम में एक्सरसाइज करने आए थे. वह एक्सरसाइज करने के बाद घर जाने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठने लगे तो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. वीरेंद्र और पंकज दोनों शादीशुदा थे.
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस खंगाल रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में भिजवा दिया गया है. दोनों ही मृतकों का शराब का कारोबार है और ये मामला गैंगवॉर से जोड़कर बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं. दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर में भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सैनी सरकार की राेहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शुरु हुआ वेरिफिकेशन अभियान