Delhi Election 2025: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार का नाम सुनते ही सुनहरे वादों और दावों की लिस्ट याद आ जाती है. ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल हर समस्या का समाधान अपने ‘सपनों में’ में ढूंढ चुके हैं. लेकिन जब उन वादों को पूरा करने का समय आता है, तो दिल्ली की जनता सिर्फ तसल्ली और तंज का स्वाद चखती है.