Haryana: देश को सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाने वाले, टेक्नोलॉजी को आम आदमी की पहुंच तक लाने वाले, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत भारत के महानगरों को एक सूत्र में जोड़ने वाले, पोखरण में सफल परीक्षण करवाकर देश को परमाणु शक्ति बनाने वाले, देश को सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जैसी योजनाएं देने वाले अटल जी आज भी लोगों की स्मृतियों पर अमिट हैं. यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को यहां भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आयोजित समारोह में कही. इससे पूर्व उन्होंने कार्यालय परिसर में अटल जी के जीवन पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा व वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल जी की तस्वीर के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं ने राष्ट्र निर्माण के अटल आदर्श की शताब्दी वर्ष पर कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. अटल जी की प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन भारतीय राजनीति और जनमानस के लिए सुशासन का अटल दिवस है. अटल जी सदा देश के लोगों की स्मृतियों में रहेंगे. आज पूरे देश में हर बूथ पर भाजपा के कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी को मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमें सुशासन की परिकल्पना दी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरातल पर उतारा और आज हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जब तक सूरज-चांद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अटल जी कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, जब तक गांवों का विकास नहीं होगा तब तक भारत सोने की चिडिय़ा नहीं बन पाएगा. वाजपेयी सरकार ने बजट का 60 प्रतिशत पैसा गांवों के विकास पर खर्च किया और देखते ही देखते गांवों का कायाकल्प हो गया. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांवों को सीधे शहरों से जोड़ा गया. भाजपा सरकार ने लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाने का काम किया है.
इस मौके पर संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, हरियाणा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, गुुरुग्राम प्रभारी संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष कमल यादव, विधायक मुकेश शर्मा, बिमला चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, पूर्व मंत्री डा. कमल गुप्ता, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, सर्वप्रिय त्यागी, जिला मीडिया प्रमुख पवन यादव, जिला कार्यालय प्रमुख यादराम जोया, महेश यादव, मनीष गाडौली और सभी प्रदेश और जिला के पदाधिकारी मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा को जल्द मिलेगी मॉडर्न विधानसभा, चंडीगढ़ प्रशासन ने दी जमीन