दुनिया में कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, चाहे वह विकसित देश हों या विकासशील, सभी सरकारें कर्ज लेकर ही अपने काम चला रही हैं. इसी कारण, दुनिया का कुल सरकारी कर्ज अब 102 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ‘अक्टूबर 2024 विश्व आर्थिक परिदृश्य’ रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में दुनिया के कर्ज में $5 ट्रिलियन का इज़ाफा हुआ है, जो 2023 से अधिक है.