Haryana: लोकसभा में शीतकाल सत्र के दौरान गृहमंत्री द्वारा डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई अभद्र भाषा को लेकर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में लघु सचिवालय पर इकठ्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।.
मंगलवार को इस मौके पर कांग्रेस के जगाधरी से विधायक अकरम खान व सढौरा से विधायक रेणु बाला ने संयुक्त रूप से दिए बयान में बताया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में शीतकाल सत्र के दौरान डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनका तिरस्कार किया है. जिसको लेकर आज सभी कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग करते है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा देश विभाजन के समय से ही बाबा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ रही है. भाजपा बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा देश को दिए गए संविधान को भी नहीं मानती है. यही कारण है कि भाजपा के नेता हमेशा से संविधान बदलने की बात करते हैं. जिसको लेकर आज पूरे देश भर में कांग्रेस व दलित समाज में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि गृहमंत्री अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दे और पूरे देश से माफी मांगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने की मीटिंग, कर्मचारियों के हक के लिए चुप नहीं बैठेगी संघ