Haryana: रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मंगलवार काे एक छात्र ने खुद काे गाेली मार ली. छात्र ने इतिहास विभाग के बाहर शूटिंग में प्रयोग होने वाली पिस्तौल से सिर में गोली मार ली. छात्र को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
घटना की जांच करने के लिए पीजीआई थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए. घटना की सूचना घायल छात्र के परिजनों को दे दी गई है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस घटनाक्रम की वजह क्या रही है. मौके पर पहुंचे डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया की साेनीपत जिले के गांव छिछड़ाना का रहने वाला सुमित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बीपीएड का छात्र है. जिसने मंगलवार दोपहर को इतिहास विभाग के गेट के सामने सिर में शूटिंग में प्रयोग होने वाली पिस्तौल से गोली मार ली. इसके बाद उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है. अभी छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 25 दिसंबर को रेवाड़ी में सीएम सैनी करेंगे धन्यवाद रैली