‘One Nation-One Election’ JPC Meeting: ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक आठ जनवरी को होगी. जेपीसी के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने यह बैठक बुलाई है. बैठक में लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
संसदीय सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इस बैठक में अधिकारी दो महत्वपूर्ण विधेयकों- संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्य क्षेत्र (कानून) संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी देंगे. इन विधेयकों का मकसद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने के लिए जरूरी बदलाव करना है.
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह इन विधेयकों को लोकसभा में पेश किया गया था. इसके बाद शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन इन्हें संसदीय समिति के पास भेजा गया था.
इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की गई थी. पहले समिति में सदस्यों की संख्या 31 थी लेकिन कई राजनीतिक दलों ने इसमें शामिल होने की इच्छा जताई तो इसकी संख्या बढ़ाकर 39 कर दी गई. भाजपा सांसद पी.पी. चौधरी इस समिति के अध्यक्ष हैं जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला, मनीष तिवारी और कई पहले कार्यकाल के सांसद- प्रियंका गांधी, बांसुरी स्वराज और संबित पात्रा भी समिति के सदस्य हैं. समिति में लोकसभा के 27 सदस्य और राज्यसभा के 12 सदस्य यानी कुल 39 सदस्य हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: UP पुलिस की बड़ी कामयाबी, पीलीभीत में 3 अलगावादी आतंकी ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी हमले के थे आरोपी