Today in Business: भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने सोमवार को बताया कि भारतीय डेटा सेंटर उद्योग की क्षमता वित्त वर्ष 2027 तक दोगुनी होकर 2 से 2.3 गीगावाट हो जाएगी, जिसका कारण अर्थव्यवस्था में बढ़ता डिजिटलीकरण और उद्यमों द्वारा क्लाउड स्टोरेज में निवेश है. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले कुछ महीनों में भारत में हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम की शुरुवात की है. अमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.