Haryana: बलविंदर कौर को सर्वसम्मति से पंचायत समिति सीवन की चेयरपर्सन चुना गया है. सोमवार को हुए चुनाव के दौरान किसी भी विपक्षी सदस्य ने चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था. सीवन पंचायत समिति के कुल 16 सदस्य हैं. पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर 12 सदस्यों को लेकर पहुंचे थे. चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा की तरफ से बलविंदर कौर का नाम लगभग तय माना जा रहा था. भाजपा समर्थित सदस्यों की ओर से चुनाव के लिए उनका नामांकन कराया गया.
इसके विरोध में कोई भी प्रत्याशी चुनाव के लिए नहीं उतरा. कांग्रेस पार्टी की अगर बात की जाए तो उनके द्वारा चुनाव को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई पड़ी. भाजपा को चेयरपर्सन बनाने के लिए 16 में से 11 सदस्यों का साथ चाहिए था. बीजेपी के पास 12 सदस्य मौजूद रहे. इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव लाकर 12 नवंबर को कांग्रेस समर्थित मनजीत कौर को हटा दिया गया था. पंचायत समिति सीवन की चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था. वोटिंग के बाद मनजीत कौर को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया था.
उसके बाद से वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसौर इस पद को संभाल रहे थे. अब चेयरमैन पद के लिए 23 दिसंबर को चुनाव कराया जाना था. खंड कार्यालय सीवन में 12 नवंबर को एडीसी दीपक बाबूलाल कारवा की अगुवाई में बैठक हुई थी. इस बैठक में पंचायत समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्य मौके पर पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में भाग लिया. इसमें से 12 सदस्यों पूर्व चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ मतदान किया. इस वोटिंग के आधार पर अविश्वास प्रस्त को पारित कर दिया गया और मनजीत कौर को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन, लघु सचिवालय के बाहर फूंका पुतला