Haryana: सीएम नायब सिंह सैनी गुरुवार को पूंडरी की नई अनाज मंडी में विधायक सतपाल जांबा द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में पहुंचे. रैली में बोलते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर को कांग्रेस की पीढ़ियों ने अपमानित करने काम किया है. अमित शाह कांग्रेस के उस चेहरे को बेनकाब कर रहे थे, जिस चेहरे के साथ कांग्रेस ने 55 वर्षों तक अपमानित किया और वो इसका पर्दाफाश कर रहे थे. इस पर कांग्रेसियाें ने हल्ला मचा दिया. अगर कांग्रेस इसी तरह झूठ का सहारा लेती रही तो 2029 में इनका कोई नाम लेने वाला नहीं रहेगा.
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया और उनका विरोध किया लेकिन भाजपा की सरकार ने आंबेडकर जी के सिद्धांतों पर काम किया। pic.twitter.com/yIGAs40Nym
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 19, 2024
उन्होंने कहा कि हमारी तीसरे कार्यकाल वाली सरकार पूंडरी में तीन गुणा अधिक गति से कार्य करेगी. पूंडरी के विकास के लिए हमारी सरकार ने 108 घोषणाएं की थीं, जिनमें से 91 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और 6 पर गति से कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने पूंडरी के विकास के लिए घोषणा करते हुए कहा कि हमने उपमंडल बनाने वाली एक कमेटी बनाई है, अगर उसकी रिपोर्ट सही आती है तो पूंडरी को उपमंडल का दर्जा दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांच गांव के राजकीय हाई स्कूल को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा. फतेहपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मंडी बोर्ड की सड़कों के लिए 5 करोड़ रूपए और पीडब्ल्यूडी की सडक़ों के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. गांव कौल में नहर विभाग के विश्राम गृह का पूर्ननिर्माण किया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: बजट सत्र से पहले विधायकों को मिलेगी डिजिटलाइजेशन की ट्रेनिंग