FPI: चीन को एक बार फिर झटका लगा है. अक्टूबर और नवंबर में भारी बिकवाली के बाद विदेशी निवेशक यानी FPI एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की ओर वापिस लौट आए हैं. दिसंबर के पहले दो सप्ताह में FPI ने भारतीय बाजारों में 22,766 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों की वजह से है.