रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) मॉस्को के एक धमाके में मारा गए. इगोर की मौत की जानकारी मिलने के बाद पूरे मॉस्को में हड़कंप मच गया है. फिलहाल रूसी एजेंसियां घटना की जांच में जुट चुकी है. यूक्रेन की सर्विस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इगोर किरिलोव अपने फ्लैट से बाहर जा रहे थे उसी दौरान पास के पार्क में खड़े एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में इगोर किरिलोव के साथ-साथ उनके अस्टिटेंट की भी हत्या हो गई है.
बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में करीब 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया है. यह धमाका राष्ट्रपति भवन से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था.
ये भी पढ़ें: चीन दौरे पर जाएंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल, जानिए किस एजेंडे पर होगी चर्चा?