भारत, जिसे अब तक एक विकासशील देश के रूप में देखा जाता था, आज वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत और प्रभाव को साबित किया है. विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए भारत ने अपनी स्थिति को महान शक्तियों की सूची में मजबूती से स्थापित किया है. और इसी वजह से भारत ने ब्रिटेन और फ्रांस को भी पीछे छोड़ दिया है.