Haryana: हरियाणा राज्य को ड्रग फ्री करने की दिशा में कार्य करते हुए सेवा विभाग की ओर से नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों, संस्थानों व नशामुक्ति केंद्रों को 20 हजार से 50 हजार की राशि से सम्मानित करने का फैसला किया है. विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए राज्य पुरस्कार देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व्यक्ति व संस्था 31 दिसंबर तक राज्य पुरस्कार के लिए विभागीय अवार्ड पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी सोमवार को उपायुक्त डा. विवेक भारती ने दी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में नियम एवं शर्तें जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय तथा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि इसमें प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय 30 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार को आठ श्रेणियों में बांटा गया है. इनमें बेस्ट नशा मुक्ति केंद्र, पंचायती राज संस्थाएं, शहरी निकाय, स्कूल व कॉलेज शामिल हैं. इसी प्रकार नशा छुड़वाने के लिए लगातार सघन व जागरूकता अभियान के लिए भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा किसी गैर पेशेवर द्वारा उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धि तथा पेशेवर द्वारा उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धि पर भी 20 हजार से लेकर 50 हजार तक का पुरस्कार रखा गया है.
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का मकसद नागरिकों को जागरूक करना तथा इस कार्य में लगी संस्थाओं तथा लोगों को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरियाणा सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चल रहे हैं. शिक्षण संस्थानों में लगातार युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीख तय, यहां पढ़ें पूरी खबर