Parliament Winter Session 2024: पिछले लंबे समय से खबरों में चल रहे वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़े विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया गया. इस विधेयक के पक्ष में 269 विधायकों ने अपना समर्थन दिया. और 198 सदस्यों ने इसके विरोध में मतदान किया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज इस विधेयक को सभा पटल में सबके सामने रखा. इसका नाम संविधान (129 संशोधन) विधेयक 2024 के नाम से पेश किया गया है.
#UPDATE संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024′ और ‘केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024’ को सदस्यों द्वारा मतदान के बाद औपचारिक रूप से लोकसभा में पेश किया गया। विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। https://t.co/rj3LwX1a60
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
वहीं बता दें कि सरकार ने इस बिल को संसद की संयुक्त समिति के (जेपीसी कमेटी) के पास भेजने की सिफारिश कर रही है, इसे लेकर संसद में बहस जारी है.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रस्ताव दिया कि विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाना चाहिए। https://t.co/kFMRWmAMSl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, CQAM ने लागू किया ग्रैप-3