भारत रक्षा क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रच रहा है. इसी क्रम में, भारत ने अब हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की मारक दूरी बढ़ाने की अत्याधुनिक तकनीक भी हासिल कर ली है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (एसएफडीआर) का अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) में बीते शुक्रवार को किया गया. यह स्वदेशी तकनीक न केवल भारत को लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल विकसित करने में सक्षम बनाएगी, बल्कि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है.