सुप्रसिद्ध तबला वादक और पद्मविभूषण से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का रविवार रात में निधन हो गया. 73 वर्षीय जाकिर हुसैन हृदय संबंधी समस्याओं की वजह से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में इलाज करा रहे थे. वहीं के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. परिवार ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है.
#ZakirHussain, one of the world’s most transcendent musicians, has passed away at the age of 73 – confirms Jon Bleicher of Prospect PR, representing the family. pic.twitter.com/Hkrm5xkrqK
— ANI (@ANI) December 16, 2024
तबले की थाप से एक पूरे युग को प्रभावित करने वाले जाकिर हुसैन पिछले कुछ वक्त से हृदय संबंधी बीमारी से परेशान थे. उसी का इलाज कराने के लिए वो अमेरिका के शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे.
जाकिर हुसैन की प्रबंधक निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी साथ ही उन्होंने बताया कि उस्ताद को हृदय संबंधी समस्या भी थी. जिसको लेकर वो पिछले कुछ समय से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे.
भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा हुसैन को पांच ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CAQM ने प्रदूषण से निपटने के उपाय किए और मजबूत, GRAP-2 और GRAP-3 की पाबंदियों में हुए बदलाव