Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में मोहम्मद युनूस की नेतृत्व में इस्लामी सरकार में मुस्लिम कट्टरपंथी बेलगाम है. बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है. हाल ही में इन मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया है. छत्रग्राम जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू परिवार का घर, गोशाला और गायों तक को भी जिंदा आग में जला दिया है.
Hindu minorities are under attack in #Bangladesh.
News coming in from #Chattragram district.
On the night of 13/12/2024, Unknown miscreants set ablaze houses of Babu Kanti Dey in #Amtali Village.
All the houses were turned into ashes. Even cowshed was burnt. Cows were also… pic.twitter.com/GkG52NQRG7
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) December 14, 2024
हिंदू वॉयस रिपोर्ट के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये भयनाक हादसा छत्रग्राम जिले के अमताली गांव की है. जहां बाबू कांति डे नाम के एक हिंदू व्यक्ति रहते हैं पहले हमलावारों ने उनके घर को अपना निशाना बनाया. कांति के घर को आग की लपटों में जलाकर राख कर दिया है. इतना ही नहीं इसके बाद वे क्रूर हमलावर उनके गोशाला गए और वहां जाकर उनकी गायों और गोशाला दोनों को जला दिया. जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई है. लोग इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
यह कोई पहली घटना नहीं है इसे पहले भी इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास के केस की पैरवी करने वाले के लिए छत्रग्राम पहुंचे बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के वकील के ऊपर कुछ इस्लामिक कट्टरपंथी वाले वकीलों ने हमला किया. उन्हें मारा पीटा और जान से मारने तक की धमकी भी दी है. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह इन इस्लामिक कट्टरपंथियो से अपनी जान बचा रही है.
ये भी पढ़ें: America: जन्म से मिलने वाली नागरिकता को खत्म करेंगे ट्रंप, लाखों भारतीयों पर क्या होगा असर?