International Politics Crisis: हालिया वर्षों में, कई देशों में तख्तापलट और राजनीतिक संकट सामने आया है. श्रीलंका, तालिबान अधीन अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अब सीरिया. लेकिन, एक बात तो तय है कि देश की मोदी सरकार जिस तरह से श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान देश को हैंडल किया है, सीरिया में भी वही रणनीति अपनाने वाली है. चाहे वो कूटनीति, क्षेत्रीय सहयोग और व्यापार के मामले हो.