RBI Bomb Threat: मुंबई (Mumbai) में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल आरबीआई की वेबसाइट पर मिला है. इसके बाद मुंबई के एमआरए पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
मुंबई पुलिस के जोन 1 के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि “भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ई-मेल आया है. ई-मेल रूसी भाषा में था, जिसमें बैंक को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी. माता रमाबाई मार्ग एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.”
कुछ महीने पहले मुंबई में आरबीआई के पिछले गेट पर संदिग्ध गाड़ी रखे जाने की जानकारी मिली थी. उस समय आरबीआई के सुरक्षा रक्षक ने एमआरए पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: डल्लेवाल को चिकित्सा उपलब्ध करवाए पंजाब, शनिवार को दिल्ली कूच का ऐलान