Haryana: सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेल नेटवर्क की मांग काे लेकर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने गुरुवार काे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष सिरसा लोकसभा क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव के साथ फतेहाबाद को रेल नेटवर्क से जोड़ने का मुद्दा उठाया. उन्होंने बाकायदा रेल मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा. वहीं सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने भी संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने संसदीय क्षेत्र में रेल नेटवर्क और ट्रेनों के ठहराव पर चर्चा की. उन्होंने सिरसा के प्लेटफार्म के आधुनिकरण और फतेहाबाद-अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़ने की पुरानी मांग को पूरा करने को लेकर पत्र सौंपा. उन्होंने कालिंदी एक्सप्रेस को भिवानी से आगे सिरसा तक एक्सटेंड करने की पुरानी मांग को रेल मंत्री के समक्ष रखा.
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेल नेटवर्क की मजबूती को लेकर काफी प्रयास किए. उनके कार्यकाल के दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस का हिसार से सिरसा और सिरसा से बठिंडा तक विस्तार हुआ. यही नहीं गोरखधाम एक्सप्रेस का स्टॉप फतेहाबाद जिले के भटटू में भी करवाया, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सके.
पूर्व सांसद ने बताया कि उनके प्रयासों के चलते टोहाना इंटरसिटी पहले टोहाना में नहीं रुकती थी, इसका टोहाना-जाखल में ठहराव करवाया गया. वहीं जम्मूतवी का डबवाली और नांदेड़ साहब का नरवाना में ठहराव कराया गया. उन्हाेंने बताया कि सिरसा से राजस्थान के कोटा तक ट्रेन शुरू करवाई गई, जो पहले हिसार से चलती थी. इस ट्रेन की शुरू होने से राजस्थान के कोटा में पढ़ने जाने वाले छात्रों को काफी राहत मिली. रामेश्वरम तक जाने हमसफ़र एक्सप्रेस का ऐलनाबाद में भी ठहराव कराया गया था.
पूर्व सांसद सुनीता ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेल नेटवर्क का फायदा आमजन को मिले, इसको लेकर वे पूरी तरह प्रयासरत हैं। फतेहाबाद को रेल नेटवर्क से जोड़ने बारे उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि अग्रोहा और फतेहाबाद को रेल नेटवर्क से जोड़ना जरूरी है, पिछले लंबे समय से फतेहाबादवासियों की पुरानी मांग है. उन्होंने अवगत कराया कि अग्रोहा-फतेहाबाद रूट पर ट्रैफिक अच्छा खासा है और इससे फतेहाबादवासियों को न केवल सहूलियत होगी, बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी रेलवे को फायदा होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 8वें वेतन आयोग का गठन करने व स्थाईकरण की नीति बनाए सरकार: फोगाट