Bhagavad Geeta Jayanti: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गीता जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता भारत का दुनिया को सबसे प्रेरक उपहार है.
समस्त देशवासियों को गीता जयंती की अनंत शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और परंपरा के मार्गदर्शक दिव्य ग्रंथ के उद्गम दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह पावन उत्सव हर किसी को कर्मयोग की राह दिखाए। जय श्री कृष्ण! pic.twitter.com/q2w41mGaOA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2024
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक संदेश में कहा, “समस्त देशवासियों को गीता जयंती की अनंत शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और परंपरा के मार्गदर्शक दिव्य ग्रंथ के उद्गम दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह पावन उत्सव हर किसी को कर्मयोग की राह दिखाए. जय श्री कृष्ण!”
प्रधानमंत्री ने एक्स पर गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक छोटी वीडियो क्लिप भी साझा की. इसमें उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता भारत का दुनिया को सबसे प्रेरक उपहार है. गीता पूरे विश्व की धरोहर है. गीता हजारों साल से प्रासंगिक है. विश्व के नेताओं से लेकर सामान्य मानव तक सभी को गीता ने लोकहित में कर्म करने का मार्ग दिखाया है. भारत के करीब-करीब हर घर में तो किसी न किसी रूप में श्रीमद्भगवद्गीता विराजमान है ही, दुनिया भर की अनेक महान विभूतियां भी इसकी दिव्यता से अछूती नहीं रह पाई हैं. ज्ञान से लेकर विज्ञान तक हर क्षेत्र के अनेक लोगों की प्रेरणा, कुरुक्षेत्र के मैदान पर कही गई ये अमरवाणी है. जहां गीता है वहां साक्षात श्रीकृष्ण हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार से गुस्साए लाेग सड़कों पर उतरे