प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह असाधारण नेता थे. उनका सभी क्षेत्रों के लोग सम्मान करते थे. कृष्णा का आज तड़के बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया. 92 वर्षीय वरिष्ठ नेता कृष्णा बीमार थे.
ಶ್ರೀ ಎಸ್.ಎಂ ಕೃಷ್ಣ ಅವರು ಅಸಾಧಾರಣ ನಾಯಕರಾಗಿದ್ದರು, ಸಮಾಜದ ಎಲ್ಲ ವರ್ಗಗಳ ಜನರ ಮೆಚ್ಚುಗೆಗೆ ಪಾತ್ರರಾಗಿದ್ದರು. ಅವರು ಯಾವಾಗಲೂ ಇತರರ ಜೀವನವನ್ನು ಸುಧಾರಿಸಲು ದಣಿವರಿಯದೆ ಶ್ರಮಿಸಿದರು. ಕರ್ನಾಟಕದ ಮುಖ್ಯಮಂತ್ರಿಯಾಗಿದ್ದ ಅವಧಿಯಲ್ಲಿ ಅವರು ವಿಶೇಷವಾಗಿ ಮೂಲಸೌಕರ್ಯ ಅಭಿವೃದ್ಧಿಗೆ ಗಮನಹರಿಸಿದ್ದನ್ನು ಸ್ಮರಿಸಿಕೊಳ್ಳಲಾಗುತ್ತದೆ. ಶ್ರೀ… pic.twitter.com/NHfjd4zGmp
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”श्री एसएम कृष्णा जी एक असाधारण नेता थे, जिनकी प्रशंसा सभी क्षेत्रों के लोग करते थे. उन्होंने हमेशा दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया.कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल खासकर बुनियादी ढांचे के विकास पर उनके द्वारा विशेष रूप से दिये गये ध्यान को लेकर उन्हें बहुत याद किया जाता है. श्री एसएम कृष्णा जी एक सजग पाठक और विचारक भी थे.”प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पोस्ट में एसएम कृष्णा के साथ मुलाकातों की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: मुंबई के कुर्ला में बेकाबू बस ने भीड़ को कुचला, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत, 26 घायल