Rajya Sabha Election 2024: हरियाणा भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए रेखा शर्मा को मैदान में उतारा है. वैसे तो राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के नाम में संजय भाटिया, सुनीता दुग्गल, कुलदीप बिश्नोई समेत कई नाम लिस्ट में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने आखिरी में रेखा शर्मा के नाम पर मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से आज एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी गई है.
जानिए कौन है रेखा शर्मा?
बीजेपी नेत्री रेखा शर्मा पंचकूला जिले की रहने वाली है. साल 2015 में रेखा शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग में दस्तक दी थी. जिसके बाद साल 2018 में उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. रेखा शर्मा ने हमेशा से खुलकर मीडिया के सामने महिला सुरक्षा और बलात्कार जैसे अहम मु्द्दों पर बात की है. साथ ही रेखा शर्मा को कई बार जेल में बंद महिला कैदियों से मिलकर और चिकित्सा केंद्र में जाकर महिलाओं के साथ हुई घटनाओं ने करीब से समझने के कोशिश की है. रेखा शर्मा को पीएम मोदी का भी करीबी माना जाता है. जिस समय नरेंद्र मोदी हरियाणा के संगठन मंत्री थे, उस दौरान पंचकूला जिले में स्थित भाजपा ऑफिस का सारा कार्यभार रेखा शर्मा ही संभालती थी.
बता दें, रेखा शर्मा का राज्यसभा का सदस्य बनना तय है. क्योंकि हरियाणा की कुल 90 सीटों में से 43 सीटों पर भाजपा विधायक है. साथ ही 3 निर्दलीय सांसदों का भी पूरा समर्थन भाजपा के लिए है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के 37 विधायक और इनेलो के 2 विधायक है. ऐसे में भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा का राज्यसभा सांसद बनना निश्चित है. आपको बता दें, कल यानि 10 दिसंबर को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन करने की आखिरी तारीख है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने LIC बीमा सखी योजना का किया शुभारंभ कहा- पानीपत नारीशक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है