Haryana: हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में राजनीतिक नियुक्तियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री के लिए दो और ओएसडी नियुक्त किए हैं. सीएमओ में तीन एचसीएस अधिकारियों को सीएम का ओएसडी पहले से लगाया हुआ है. मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने राज नेहरू और भारत भूषण भारती को मुख्यमंत्री को विशेष कार्यकारी अधिकारी (ओएसडी) नियुक्ति करने संबंधी आर्डर जारी किए हैं.
भारती पहले भी सीएमओ में सेवा दे चुके हैं. अक्टूबर-2014 में सत्ता में आने के बाद भाजपा ने भारत भूषण भारती को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया था. चयन आयोग में उनका कार्यकाल कई बार विवादों में भी रहा. उनकी जगह जब भोपाल सिंह खदरी को आयोग का चेयरमैन बनाया गया तो भारती को उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया. इसके बाद वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भी राजनीतिक सलाहकार रहे. अब नायब सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया है. वहीं दूसरी ओर, राज नेहरू की पहली बार सीएमओ में एंट्री हुई है.
प्रशासनिक और अकादमिक अनुभव रखने वाले डॉ. राज नेहरू शिक्षाविद के साथ बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व हैं. नेहरू का दो दशक से भी ज्यादा कार्पोरेट का अनुभव है. वे आईबीएम और कॉन्सेंट्रिक्स जैसी कंपनियों में बड़े पदों पर रह चुके हैं. डॉ. नेहरू देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति हैं. कौशल क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है, इससे पहले वे कौशल विकास निगम के मिशन डायरेक्टर रह चुके हैं.
डॉ. राज नेहरू यूजीसी और एआईसीटीई सहित देश के बड़े संस्थानों के सदस्य हैं और उन्हें भारत में उच्च शिक्षा में कौशल का मॉडल विकसित करने का श्रेय जाता है. 2016 में उन्हें श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था. उनके पास दो अन्य विश्वविद्यालयों का भी अतिरिक्त प्रभार रह चुका है. राज नेहरू जाने-माने लेखक भी हैं. अभी तक उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. हाल ही में प्रकाशित हुई उनकी पुस्तक अहं शिवम् देशभर में चर्चाओं है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: गुरुग्राम जिला में 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे डीजल ऑटो