हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में स्थित शंभू बॉर्डर के आस-पास के कई इलाकों में इंटरनेट की सेवाएं निलंबित कर दी गई है.
किसानों के दिल्ली की ओर मार्च के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। pic.twitter.com/v7GGDDZ4w7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
अंबाला में स्कूल बंद
शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ता है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला जिले में आज प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. अंबाला जिले के सीमावर्ती गांवों में स्थित स्कूलों में भी आज छुट्टी कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने शंभू बार्डर से सटे अंबाला के गांवों में लोगों से अपील की है कि वह जरूरी स्थिति में ही घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें: किसानाें का दिल्ली कूच: हरियाणा-पंजाब सीमा पर बढ़ा तनाव, अंबाला और जींद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात